Sunday, October 16, 2011

अब नहीं चलेगी दबंगई


मामला अंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीएसआर में हो रही गड़बड़ी का
चौतरवा
          आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टेकहोम राशन वितरण की ओर अब पंचायतों के जन प्रतिनिधियों की निगाहें सख्त हो गई है। जिससे अंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओं द्वारा दबंगई नहीं चलेगी। यह सब तब हुआ है जब शनिवार को हरदी नदवा पंचायत के मुखिया लक्ष्मण राम पंचायत अंतर्गत कौलाची गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 171 पर गए जहां सेविका रूची देवी द्वारा डीएचआर वितरण किया जाना था। गांव के कुछ ग्रामीणों के शिकायत पर मुखिया पहुंचे। वहीं इस बाबत सेविका पति कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि मुखिया द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। जिससे विवाद बढ़ा व जब मुखिया व पंचायत सचिव बगहा गांधीनगर डेरा में पहुंचे थे। वहीं पर सेविका के परिजनों द्वारा मारपीट की गई। जिसकी प्राथमिकी बगहा थाने में दर्ज कराई गई है। उधर पतिलार में बीडीसी जितेन्द्र प्रसाद द्वारा भी कई केन्द्रों की जांच की गई व आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं लगुनहा चौतरवा पंचायत के केन्द्र संख्या 2 और 8 पर टीएचआर का वितरण नहीं किए जाने से लाभुकों में क्षोभ व्याप्त था। इस बाबत उक्त केन्द्र संख्या 2 के सेविका अंजु देवी व 8 के सेविका इंदु देवी ने बताया कि खाते में पोषाहार की राशि नहीं पहुंच सकने के कारण उठाव नहीं हो सका था। उधर चन्द्राहा रुपवलिया व टेसरहिया बथवरिया के मुखिया क्रमश विमला देवी व मीरा देवी द्वारा भी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण करने की खबर है। सभी ने कहां कि अब आगनवाड़ी केन्द्रों पर किसी की मनमानी नहीं चलेगी।

No comments:

Post a Comment